नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट को आदेश आ गया है जिसमें कहा गया है कि पेगासस जासूसी मामले की जांच एक्सपर्ट कमेटी ही करेगी। इससे पहले कोर्ट में दायर याचिकाओं में पेगासस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी। वहीं, कोर्ट ने कहा की discreet spying की बिल्कुल मंजूरी नहीं है।
चीफ जस्टिस एनवी रमणा, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने इस मामले पर फैसला लिया है। वहीं, इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार का कोई साफ स्टैंड नहीं था। साथ ही कोर्ट ने कहा कि privacy के उल्लंघन की जांच होनी चहिए।