भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने देश में ‘पेगासस जासूसी कांड’ से जुड़ी खबरें आने के बीच आज यह मामला उठाते हुए ट्वीट किए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि पेगासस जासूसी का ‘जिन्न’ बोतल के बाहर आ गया है।
उन्होंने कहा कि उनके ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने ‘पेगासस स्पायवेयर’ के द्वारा जासूसी व झूठे सबूत प्लांट करने के षड़यंत्र करने के आरोप को खारिज किया था।
दिग्विजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है ‘यदि वे सही थे तो अब कृपया यह बताएं कि यह कौन कर रहा है। क्या गृह मंत्रालय से मंजूरी ली गयी है। आरोप तो यहां तक हैं कि सरकार ने अपने ही मंत्रियों व उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की जासूसी करने के लिए पेगासस का उपयोग किया। क्या उच्चतम न्यायालय इस विषय को संज्ञान में लेगा।’