फर्रुखाबाद। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई भिड़ंत में एक दारोगा के साथ ही शातिर के भी गोली लगी है। दोनों को सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। एसपी नें भी मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर गढ़िया में पूर्व विधायक महरम सिंह का बाग है। पुलिस को उसने कुछ बदमाशों के होनें की सूचना मिली। जिस पर थानाध्यक्ष जयंतीप्रसाद के साथ ही स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित नें बाग की घेराबंदी कर दी। पुलिस को आने की भनक लगते ही बदमाशों नें फायरिंग शुरू की। जिसके जबाब में पुलिस नें भी फायरिंग कर दी। फायरिंग से पकड़े गये आरोपी डोरीलाल पुत्र श्याम लाल निवासी बादशाह नगर शाहजंहापुर के पैर में व दारोगा संदीप कुमार के हाथ में गोली लगी। जिसमे दोनों को सीएचसी में भर्ती किया गया। इसके साथ ही पुलिस नें सुग्रीव पुत्र जगनंदन दिलाबलपुर शाहजंहापुर, बालकराम पुत्र रामचन्द्र बादशाह नगर, पोपट पुत्र राजाराम निवासी बिसलपुर को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें सीएचसी जाकर जाँच पड़ताल की। पुलिस नें बीते 28 सितम्बर को रोडबेज में सराफा व्यापारी के साथ लूट और आवास विकास में शिक्षिका की चेन लूटने के मामले का खुलासा करने का दावा किया है। एसपी नें जेएनआई को बताया कि दोनों ही घटनाओं का खुलासा हुआ है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी के पैर में व दारोगा के हाथ में गोली लगी है। जाँच की जा रही है।
पूर्व विधायक के बाग में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दारोगा और शातिर जख्मी
Loading...