ब्रेकिंग:

पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास जी की 36वीं पुण्यतिथि पर दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि


राहुल यादव, लखनऊ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास जी की 36 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज बाबू बनारसी दास नगर निवासी कल्याण समिति द्वारा 55 पुराना किला स्थित भवन में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में बाबू जी को बी.बी.डी. ग्रुप की चेयरपर्सन अल्का दास गुप्ता, बी.बी.डी. गुप व डॉ. अखिलेश दास गुप्ता फाउण्डेशन के प्रेसीडेन्ट विराज सागर दास एंव बी.बी.डी. गुप की वॉइस प्रेसीडेन्ट कु० सोनाक्षी दास ने बाबू जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताये हुये रास्तों पर चलने की प्रतिबधता को दोहराया।
इस अवसर पर विराज सागर दास ने बाबू जी के छात्र व युवा जीवन में देश के स्वतंत्रता आन्दोलन की क्रांतिकारी भागीदारी पर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैनें देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले अपने दादा बाबू बनारसी दास जी के कुलवंश में जन्म लिया निश्चित रूप से आज वर्तमान परिवेश में मैं अपने दादा जी व अपने पूज्य पिता डॉ. अखिलेश दास गुप्ता जी के बताये हुए रास्तों पर चलने व जनसेवा के लिए समाज की अगली पंक्ति में खड़े रहकर हर संभव काम करने की अपनी कोशिशों को जारी रखूगा। बाबू जी के निजी सचिव रहे धर्म सिंह ने बाबू जी को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि बाबू जी ने सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध कई सामाजिक आंदोलनों का नेतृत्व किया अपने गृह जनपद बुलंदशहर में अपनी अपार लोकप्रियता के चलते 1946 में निर्विरोध विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए। बाबू जी 28 फरवरी 1979 से 17 फरवरी 1980 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे । उन्होने अपने अपने छोटे से मुख्यमंत्री काल में उल्लेखनीय कार्य किए जो कि आज भी विधान सभा में नये सदस्यों के लिए प्रेरणादायक इस अवसर पर बाबू जी के चित्र पर उनके निजी सचिव रहे धर्म सिंह, लखनऊ छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरूण गुप्ता, बाबू बनारसी दास नगर निवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय, राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रेहान अहमद खान, एन.एस.यू.आई. यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, राजीव बाजपेयी , डॉ . पी.एस. जायसवाल, नवीन बाबा रस्तोगी, वरिष्ठ महिला सामाजिक कार्यकर्ता अवस्थी एडवोकेट, आशा मौर्या, शान बक्शी, कमलेश गुप्ता, सीमा चौधरी, चन्द्रा रावत, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह, चन्द्र प्रकाश गोयल, के.सी. यादव, अजय श्रीवास्तव, महेश राठौर, रवी विश्वकर्मा, कमल बाल्मीकि, बीर सिंह, अमित कुमार, अतीक अंसारी, संजय मौर्या, विवेक अग्रवाल, नेहाल खां, एम.एस. पारी , राम प्रसाद, सनी कश्यप, नीतिका भारती, प्रदीप कुमार, पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया । 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com