ब्रेकिंग:

पूर्व कप्तान धोनी ने मनाया अपना 38वां जन्मदिन, कोहली ने कहा- आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को अपना 38वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपनी बेटी जीवा, पत्नी साक्षी और टीम के अन्य साथियों के साथ जन्मदिन की पार्टी की. इस पार्टी में धोनी ने बेटी जीवा संग जमकर डांस भी किया. धोनी के जन्मदिन से पहले भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2019 के अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था. धोनी को जन्मदिन पर पूरी दुनिया से बधाई संदेश मिले. इनमें पूर्व क्रिकेटरों से लेकर मौजूदा क्रिकेटर भी शामिल रहे. जन्मदिन से पहले ICC ने क्रिकेट जगत में योगदान के चलते उन्हें सैल्यूट करते हुए एक वीडियो भी जारी किया था. इसके बाद BCCI ने भी धोनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक शानदार ट्वीट किया. अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने धोनी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए दिल छू लेने मैसेज किया. कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे’.

विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक माही भाई @ mahi7781 बहुत कम लोग विश्वास और सम्मान का अर्थ समझते हैं और मुझे खुशी है कि मैंने आपके साथ इतने सालों तक दोस्ती की. आप हम सभी के लिए एक बड़े भाई रहे हैं और जैसा कि मैंने पहले कहा, आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.’ धोनी मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक मैच मेजबान इंग्लैंड से हारा है. इससे पहले उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. बाकी सात मैचों में टीम ने शानदार जीत की. इनमें चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 89 रनों से मिली जीत भी शामिल है. भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला मंगलवार को न्यूजीलैंड से होगा.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com