अशाेक यादव, लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे पार्टियों के कद्दावर नेता इधर से उधर पार्टियां भी बदल रहे हैं। पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में माने जाने वाले हरिशंकर तिवारी का पूरा परिवार आज समाजवादी पार्टी का दामन थामने जा रहा है।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर के कद्दावर नेता हरिशंकर तिवारी के परिवार के लोगों को पार्टी में शामिल कराएंगे। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी का गढ़ माना जाता है। वहीं तिवारी कुनबा का भी वहां वर्चस्व है। हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी वर्तमान में चिल्लू पार सीट से विधायक भी हैं।
बता दें कि लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज हरिशंकर तिवारी के बेटे भीष्म शंकर तिवारी, विनय शंकर तिवारी और भांजे गणेश शंकर पांडे को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। तीनों नेता अभी तक बहुजन समाज पार्टी में थे और पिछले दिनों ही पार्टी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया था।
हरिशंकर तिवारी को पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में गिना जाता है। तिवारी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। तिवारी परिवार का गोरखपुर और संत कबीर नगर जिले की सीटों पर काफी दबदबा भी है। इन दोनों जिले में विधानसभा की कुल 14 सीटें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके घर में ही घेरने की तैयारी कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार बहुजन समाज पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं को जोड़ रहे हैं। बीते दिनों अंबेडकर नगर के राम अचल राजभर और लाल जी वर्मा को पार्टी में शामिल कराया। वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता हरेंद्र मलिक को भी सपा जॉइन कराया। अब हरिशंकर तिवारी परिवार को पार्टी में शामिल करा कर कुनबा मजबूत करने में जुटे हैं।