ब्रेकिंग:

पूर्वांचल में कांग्रेस को धार देंगी प्रियंका गांधी, वाराणसी से गोरखपुर तक के ब्लाक अध्यक्षों का 13-14 को प्रशिक्षण शिविर

अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहे पंचायत चुनावा को कांग्रेस किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेना चाह रही है। पंचायत चुनाव को पूरे दमखम से लड़ने के लिए ब्लाक अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर से खुद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी जुड़ेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सफलता का मंत्र देंगी। 

पूर्वांचल के 11 जिलों के 155 ब्लाक अध्यक्षों को दो दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गोरखपुर के गोला बाजार में 13 और 14 मार्च को प्रशिक्षण शिविर होगा। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल होकर संबोधित करेंगी।

संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस लगातार गांवों में नागरिकों को जोडऩे के लिए प्रयास कर रही है। जिले के दो न्याय पंचायतों में खुद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बैठक कर पदाधिकारियों से बात की थी। वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने गांव को जोडऩे के प्रयास तेज कर दिए हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जोर ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने पर था। प्रदेश प्रभारी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पदाधिकारियों को गांव स्तर तक जुडऩे का निर्देश दिया है।

बैठक में वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती के अध्यक्ष शामिल होंगे। गोला बाजार के बीएसएवी पीजी कालेज में 13 और 14 मार्च को कांग्रेस के पूर्वांचल जोन के ब्लाक अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा।

प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह के अनुसार सभी ब्लाक अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इन्हें वैचारिक स्तर पर सशक्त करने के साथ ही कांग्रेस के इतिहास, देश निर्माण में कांग्रेस की भूमिका, कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्य की जानकारी देने के साथ ही संगठन निर्माण पर मंथन किया जाएगा।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com