अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के मुरादनगर में प्रभाव मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार में उत्तर प्रदेश से व्यापारियों और युवाओं का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ, 2017 में भाजपा के आने के बाद युवा नौकरी पाकर लौटे और व्यापारी घर लौटने में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इतना ही नहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा पूर्ववर्ती सपा सरकार ने अयोध्या में रामजन्मभूमि हमले के आरोपियों के खिलाफ मामले वापस ले लिए, हमने किसानों का कर्ज माफ किया।