मुंबई। मलयालम फिल्म स्टार फहाद फासिल फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट 1 में खलनायक का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फहाद, अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट 1 से तेलगु सिनेमा में अपना पहला कदम रख रहे हैं। वह फिल्म में भंवर सिंह शेखावत नामक एक आईपीएस अधिकारी के रूप में नज़र आएंगे। इस एक्शन ड्रामा फिल्म के मेकर्स ने फहाद फसिल का इंटेंस लुक रिलीज़ कर दिया है।
मैथरी मूवी मेकर्स के नवीन येर्नेनी और वाई. रवि शंकर ने कहा, “फहाद फासिल की सफल फिल्में बतौर अभिनेता उनकी योग्यता का प्रमाण देती हैं। उनके फैंस हमेशा से उनके काम की सराहना करते आए हैं। उनके किरदार का फर्स्ट लुक रिवील कर हमें बेहद खुशी हो रही है और इसे रिवील कर हम यह बताना चाहते हैं कि वे किस तरह पुष्पा द राइज पार्ट 1 की दुनिया में पूरी तरह फिट बैठते हैं।
उनके द्वारा निभाए गए खलनायक के किरदार को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वे सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करेंगे।” बताया जा रहा है कि फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट 1 आंध्र की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी और इसके लिए चल रही सांठगांठ की कहानी को पेश करती है। इस फिल्म के साथ, दर्शक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोडी को पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए देखेंगे। पुष्पा द राइज पार्ट 1 को क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा।