ब्रेकिंग:

पुलिस वीक समारोह में डीजीपी ओपी सिंह ने 145 पुलिसकर्मी को किया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हर वर्ष मनाया जाने वाला पुलिस वीक इस साल भी सोमवार 24 दिसम्बर की सुबह से शुरू हो गया। रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में सुबह 8रू00 कार्यक्रम की शुरुआत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने परेड की सलामी ली। परेड की कमांडिंग लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने की। बता दें कि पुलिस वीक का आयोजन 24 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। पुलिस लाइंस में सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ डीजीपी ओपी सिंह की परेड से हुआ। पुलिस वीक 2018 में डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने 145 पुलिसकर्मियों को अफसरों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक से सम्मानित किया। उन्हें सम्मानित करने की घोषणा गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गई थी।

डीजीपी ने पुलिस लाइन ग्राउंड का भ्रमण कर परेड को देखा वहीं साथ में एसएसपी सफेद घोड़े पर सवार होकर डीजीपी के साथ चल रहे थे। डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि “परेड में शामिल सभी पुलिस कर्मियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था। हमारे पुलिस के जवानों ने 3352 अपराधियो का गिरफ्तार किया है।69 अपराधियो को मार गिराया गया है। 837 अपराधी मुठभेड़ में घायल हुए और इस मुठभेड़ में हमारे 4 साथी वीरगति हुए।” परेड के दौरान यातायात पुलिस, पीएसी, महिला नागरिक पुलिस की टुकड़ियों व घुड़सवारों की टुकड़ियों, एटीएस कमांडों, फायर ब्रिगेड, पुलिस और पीएसी के बैंड टीम ने उन्हें सलामी दी। डीजीपी ने वहां पधारे सभी अतिथियों का अभिवादन स्वीकार किया। पुलिस वीक में स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की भी झलक देखने को मिली।

एसडीआरएफ के लिए काले और केसरिया रंग की ड्रेस डिजाइन की गई थी। रैतिक परेड के दौरान एसडीआरएफ को लोगों के सामने लाया गया था। बता दें कि एसडीआरएफ के लिए कमांडेंट को सीआईएसएफ से प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है। पुलिस लाइन में डीजीपी ने पुलिस लाइन में हुई परेड की सलामी ली। 26 दिसंबर को पुलिस कल्याण संस्थान और सेवारत पुलिस अधिकारियों की बैठक रेडियो मुख्यालय लखनऊ में होगी। 27 दिसंबर को बारिश होगी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन होगा। 28 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मान होगा। इसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। 29 दिसंबर को विविध प्रदर्शन बड़ा खाना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

30 दिसंबर को आईपीएस आईएएस एक आदर्श के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला जाएगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, जितेंद्र कुमार शुक्ला पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, विनय कुमार यादव पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, हीरालाल पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर नगर, ओम प्रकाश श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, डॉ. राकेश सिंह सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, विक्रम सिंह यादव सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, पूनम श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक पुलिस अकादमी मुरादाबाद, हरिनारायण सिंह सेनानायक 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, ललित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक फायर सर्विस लखनऊ, इनके अतिरिक्त 135 अन्य अधिकारियों व कर्मियों को भी डीजीपी ने सम्मानित किया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com