ब्रेकिंग:

पुलिस विभाग ने हिमाचल में कांस्टेबल के 92 पद पर मांगे ऑफलाइन आवेदन

पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फर्जीवाड़े के बाद एक बार फिर पुलिस विभाग ने ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। पुलिस विभाग के संचार और तकनीकी विंग में 92 पुलिस कांस्टेबलों के लिए मांगे गए आवेदनों में पहली बार आर्थिक आधार पर आरक्षण भी दिया जाएगा। इससे पहले मार्च में कांस्टेबल भर्ती में आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू नहीं किया गया था। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग का संचार और तकनीकी सेवाएं निदेशालय 92 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती करेगा। 

संचार और तकनीकी सेवाएं विभाग में कांस्टेबल बनने के लिए वही लोग पात्र होंगे, जिन्होंने दसवीं की पढ़ाई के साथ कंप्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक तथा दूरसंचार में तीन साल की अवधि का इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स किया होगा। अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभाग में कांस्टेबल बनने के लिए अभ्यर्थी को फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा और निजी साक्षात्कार के चरणों से गुजरना होगा। इस भर्ती परीक्षा में 20 नंबर ग्राउंड टेस्ट के दिए जाएंगे, जबकि 70 नंबर की लिखित परीक्षा और 10 अंकों का निजी साक्षात्कार होगा। पात्र अभ्यर्थियों को 30 सितंबर तक डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक संचार और तकनीकी सेवाएं विभाग के पास आवेदन करना होगा। आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 140 जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 रुपये का बैंक ड्राफ्ट/आईपीओ विभाग के नाम पर बनवाना होगा।

इस वर्ग के लिए इतने पद
संचार और तकनीकी सेवाएं विभाग में पुलिस कांस्टेबल के भर्ती किए जाने वाले 92 पदों में से सामान्य वर्ग के 43 पद रखे गए हैं। एससी के लिए 20, एसटी के लिए चार, ओबीसी के 16 और ईडब्ल्यूएस के लिए नौ पद आरक्षित हैं। संचार और तकनीकी सेवाएं विभाग में पुलिस कांस्टेबलों के 92 पद भरे जाएंगे। पात्र अभ्यर्थी 30 सितंबर तक डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक संचार और तकनीकी सेवाएं विभाग शिमला के पास आवेदन करें।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com