लखनऊ। नाका थाना क्षेत्र स्थित पानदरीबा के सब्जी मंडी के पास गीत होटल में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया जिसकी जानकारी पाते ही मौके ही पहुंची पलिस ने होटल के कमरे से शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुटी हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी गई है। मृतक गाजियाबाद का निवासी बताया जा रहा है जो पुलिस भर्ती के लिए लखनऊ आया था लेकिन दौड़ में फेल होने की वजह से उसकी भर्ती नहीं हो सकी जिसके बाद ही उसने होटल के कमरे में खुद को बंद करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
नाका पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह जब मृतक की मां और मामा गाजियाबाद से लखनऊ उसके कागजात लेकर आये हुए थे। होटल के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तभी मृतक के परिजनों ने होटल मालिक को इसकी जानकारी दी। होटल के मालिक से सम्पर्क किया गया तो दरवाजा खोलकर देखा गया तो युवक कमरे में पंखे से झूल रहा था जिसकी सूचना होटल मालिक द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसपर उसने पुलिस भर्ती में फेल होने की वजह से सुसाइड करने की बात लिखी है।