बरेली : पुलिस ने इज्जतनगर थानाक्षेत्र के कर्मचारी नगर पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर चल रहे सेक्स रैकेट का बुधवार रात भंडाफोड़ कर दिया। ये कार्रवाई दूसरे थाने की पुलिस ने अंजाम दी। पुलिस ने रैकेट संचालक मकान मालिक के साथ दो युवकों और तीन युवतियों को गिरफ्तार में ले लिया। इनसे आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। युवतियों में दो बिहार की तो एक दिल्ली की है। इन्हें जेल भेज दिया गया।
लड़कियों को लाने वाला दलाल फरार है। एसपी सिटी ने बताया कि हाल ही में सुभाषनगर में सेक्स रैकेट पकड़ने और बांग्लादेशी किशोरी को रिहा कराने के बाद से ही कर्मचारी नगर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। तीन-चार दिन से लड़कियों की आवाजाही फिर शुरू हुई तो गुरुवार को एक सूचना के बाद रात दो बजे सीओ सिटी कुलदीप कुमार व सुभाष नगर इंस्पेक्टर हरीश चंद्र जोशी के साथ पुलिस टीम भेजी। टीम को गैस एजेंसी वाली गली के दोमंजिला घर में सेक्स रैकेट चलता मिला। मकान मालिक विजय यादव से लेकर बाकी लोग भी आपत्तिजनक हालत में थे। इनके पास से 4100 रुपये, सात मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री मिली।
आरोपियों में सीबीगंज लेबर कॉलोनी का मूल निवासी विजय यादव, यहीं का बबलू गुप्ता, सुभाषनगर निवासी देवेंद्र कुमार, विजय की कथित पत्नी परवीन निवासी शाहदरा नई दिल्ली, बिहार के मधुबनी जिले के थाना जयनगर मोहल्ला योदमा की भारती मिश्रा और जयनगर के ही सिकना निवासी आयशा शामिल थे। इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट कराकर इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया। काफी समय से ये लोग धंधा कर रहे थे। जिस मकान में रैकेट संचालित था, उसमें विजय किराए पर रहता था। बाद में उसे खरीदने की बात बता रहा है। इनके मोबाइल की कॉल डिटेल के जरिए धंधे से जुड़े दूसरे लोगों और ग्राहकों के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।