उरई। पिछले दिनों जनपद के कालपी व कुठौंद थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों लूट की घटनाओं के चार लुटेरे गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने लूटी गई नकदी, बाइक व दो तमंचों के साथ एक मोबाइल बरामद किया है। लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि 6 जनवरी को वादी लल्लन सिंह पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम विरोह थाना भोगनपुर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध लूट का मुकदमा कालपी पुलिस ने दर्ज किया था। इसके बाद एसपी ने सीओ कालपी सुबोध गौतम को उक्त लूट की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। साथ ही सर्विलांस व स्वाट टीम को भी लगाया गया था।
बीती रात संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान संदीप सिंह उर्फ बबलू पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम सरसेला कालपी, हाल निवासी नया पटेल नगर उरई, उमाशंकर यादव पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी जैनपुर थाना अकबरपुर, संदीप मिश्रा पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला तरीबुल्दा कालपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त आरोपियों के पास कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक, 5700 रुपए व एक मोबाइक बरामद की। इसी क्रम में कुठौंद थाना क्षेत्र में वादी राजेश अवस्थी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी मोहल्ला औरैया से गत 23 जनवरी को गाड़ी की चाबी, सोने के जेवरात, नकदी आदि की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
उक्त संबंध में क्षेत्राधिकारी संजय कुमार शर्मा के निर्देशन में शातिर लुटेरे अंकित उर्फ नितिन उर्फ फौजी पुत्र रामचंद्र यादव निवासी ग्राम पक्का बाग ब्रह्म्ड्ढानगर कालोनी इटावा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व लूट के 2200 रुपए बरामद किए गए। उस पर पंद्रह हजार का इनाम घोषित था। लूट की घटनाओं का खुलासा करने में कुठौंद थानाध्यक्ष दीपक मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी महेश दुबे, गौरव वाजपेई, शोएब आलम के साथ ही कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा का सहराहनीय योगदान रहा।