ब्रेकिंग:

पुलिस की लापरवाही एवं रिश्वतखोरी के चलते आई अपराधों की बाढ़, अपराधियों से डरा हुआ आम आदमी

टर नोएडा। आज ग्रेटर नोएडा स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में सपा नेता ने बताया कि जिला गौतमबुद्धनगर की पुलिस की अकर्मण्यता, लापरवाही एवं रिश्वतखोरी के चलते जिले में अपराधों की बाढ़ आई हुई है, और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आम आदमी अपराधियों से डरा हुआ है, वही पुलिस से भी त्रस्त है, पुलिस अपराध नियंत्रण के बजाए धन वसूली में लगी हुई है, उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर 2018 को ग्रेटर नोएडा स्थित रामपुर जागीर मार्केट से इरफान व आशिक को सादा वर्दी में आए दादरी थाना के पुलिसकर्मी जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले गए, इन लोगों का एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 62000 भी पुलिस वालों ने लूट लिए, तथा इन्हें कोट चौकी के पास एक फैक्ट्री में बंधक बनाकर रखा गया,मुक्त करने के बदले इनके इनके घर वालों से 100000 की मांग की गई, रुपए ना देने पर इन्हें लुहारली गेट से फर्जी मुठभेड़ में दिखाकर जेल भेज दिया गया, इरफान व आशिक सिकंदराबाद के रहने वाले हैं,

सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों द्वारा इन्हें रामपुर जागीर मार्केट से लाने के सबूत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है, पुलिस की इस ज्यादती की शिकायत एसएसपी एवं डीएम से की गई किंतु आज 15 दिन से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद कारवाही नहीं की गई है, प्रेसवार्ता में इरफान व आशिक के परिवार वाले मौजूद रहे, सपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करती है, इरफान व आशिक के खिलाफ फर्जी मुकदमे को समाप्त कर उन्हें बाइज्जत रिहा करने की मांग करती है, तथा जिले में विगत डेढ़ साल के अंदर हुई सभी मुठभेड़ों की जांच कराई जाए ताकि इनके सच्चाई सामने आ सके, इन मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 4 दिसंबर 2018 को दादरी थाने पर प्रदर्शन करेंगे, इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी, नरेंद्र नागर, बिजेंद्र भाटी, वचन भाटी, नसरुद्दीन मलिक, अनूप तिवारी, जुल्फिकार मलिक, सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com