सुल्तानपुर। बीतीरात रोडवेज बस स्टेशन स्थित एक रेस्टोरेंट खाने की मेज पर बवाल के बाद पुलिस एसओजी टीम की बदमाशों ने पिटाई की। बवाल की सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर यहां आसपास के ठेले और चाय पान के दुकानदारों पर गुस्सा उतारा। रोजवेज स्थित सबेरा रेस्टोरेंट में एसओजी टीम के प्रभारी के साथ कुछ और पुलिस कर्मी खाने की मेज पर थे। इसी बीच मेज के एक तरफ बैठे पुलिस वाले बेंच पर टोपी रखकर रेस्टोरेंट के बाहर चले गए। इसी दौरान रेस्टोरेंट में कुछ युवक पहुंचे। वे टोपी रखी बेंच पर बैठने लगे तो सामने सादे कपड़े में बैठे पुलिस वालों ने उन्हें मना किया तो युवक अड़ गए। इसी बात को लेकर युवकों से औरसादी वर्दी में पुलिस वालों के साथ बवाल हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक वहां से चले गए।
फिर थोड़ी देर में युवक अपने दर्जनों साथियों के साथ होटल में पहुंच गए। जहां एसओजी टीम को अपना निशाना बना लिया। रेस्टेरेंट में अफरा तफरी मच गई। बवाल की सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने मारपीट पर आमादा युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो वह पुलिस से भीड़ गए। शहर कोतवाल के हाथ में भी हल्की चोंटे आईं। कोतवाल ने बताया कि फिलहाल बवाल करने वाले चार लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है। अन्य कई मौके से भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि बवाल करने वाले नशे थे। पुलिस के लोग सादी वर्दी में थे। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होने कहा एहतियातन रात में पुलिस ने आसपास की चाय पान की दुकानों को बंद कराया।