नई दिल्ली: सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपना रही है और अलग-अलग मुठभेड़ों में इस वर्ष 93 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान के चलते आतंकवादी घटनाओं में 28 फीसदी और घुसपैठ की घटनाओं में भी 43 फीसदी की कमी आयी है।
रेड्डी ने कहा कि विभिन्न अभियानों और मुठभेड़ों में 93 आतंकवादी मारे गये हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेन्सी की जांच में कई साजिशकर्ताओं, आत्मघाती हमलावरों और हमलों के लिए वाहन उपलब्ध कराने वालों की पहचान हुई है।
शिव सेना के अनिल देसाई और संजय राउत ने पूछा था कि क्या पुलवामा हमले के बाद हुई विभिन्न मुठभेड़ों में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर मौजूदा पुरानी डिजाइन वाली बाड़ की जगह नयी ‘एंटी कट और एंटी रस्ट माड्यूलर बाड़ लगाने के लिए एक प्रायोगिक परियोजना को मंजूरी दी है और इसका काम जल्द शुरू होगा। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान के चलते आतंकवादी घटनाओं में 28 फीसदी और घुसपैठ की घटनाओं में भी 43 फीसदी की कमी आयी है।
रेड्डी ने कहा कि विभिन्न अभियानों और मुठभेड़ों में 93 आतंकवादी मारे गये हैं।