ब्रेकिंग:

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद आहत कोहली ने टाल दिया यह खेल पुरस्कार समारोह

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेटर भी आहत हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शहीद जवानों को लेकर अपनी संवेदना प्रकट की है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले आरपी-एसजी खेल पुरस्कार समारोह को टाल दिया. पहले ये पुरस्कार शनिवार को दिए जाने थे. आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर साल भर में खेल के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को दिए जाते हैं. विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर्स का कार्यक्रम मुल्तवी किया जाता है. दुख की इस घड़ी में सारा देश गमगीन है. हम भी उसमें शामिल हैं. ऐसे में हम शनिवार को होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं.’ कोहली इस घटना के बाद स्तब्ध हैं. इससे पहले कोहली ने इस हमले को लेकर दुख जताया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

आतंकी हमले के बाद कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पुलवामा में हमले के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं, शहीद सैनिकों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायल जवानों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने फिदायीन हमला किया. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर अब तक के सबसे बड़े फिदायीन हमले में करीब 40 जवान शहीद हो गए. जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमलवार ने गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com