ब्रेकिंग:

पुराने रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर गर्मी, तालाब, कुएं सूखने की कगार पर, हैंडपंप भी देने लगे जवाब

उरई। गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर है अभी तो गर्मी की शुरुआत ही हुई थी की जगह-जगह नल तालाब कुएं सब सूखने की कगार पर है आज जनपद में पानी की एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है जिससे निपटने के लिए लगता है प्रशासन ने कोई खास इंतजाम नहीं किया।आज लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे प्रशासन को अवगत करा रहा है कि हमारे गांव में शहर में कॉलोनी में पानी की बड़ी समस्या है पर प्रशासन के आला अधिकारी कोई ठोस कदम उठाना नहीं चाहता गांव में पानी की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है क्योंकि ज्यादातर गांव के कुआं तालाब सूख चुके हैं जहां तक एक दो हैंडपंप पंप लगे हुए वह भी पानी देने में सक्षम नहीं रहे पानी की समस्या आज और कल से नहीं पानी की समस्या तो सालों से चली जा रही शासन प्रशासन को हर बार अवगत कराया जाता है पर शासन-प्रशासन सुनने को तैयार ही नहीं है जब शासन प्रशासन आएगा नहीं तो समस्या का हल कैसे निकालेगा।

कदौरा पुराना बाजार वार्ड नंबर 10 में आज पानी की सबसे बड़ी समस्या है अब तो पानी भरने के लिए दूसरे वार्डों में जाते हैं पीर मोहम्मद सन्नो इसरार आशीष गौतम ने बताया कि हमारे वार्ड में एक नल लगा था कर्मचारियों ने रिबोर किया तो वह भी खराब हो गया और शासन प्रशासन को कई बार समस्या से अवगत करवा चुके हैं एसडीएम कालपी को कितने बार एप्लीकेशन दे चुके नगर पंचायत मैं भी बहुत बार शिकायत पर हमारी समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ प्रशासन हमारी समस्या को सुनना ही नहीं चाहता आज हमारे पास में पानी की बहुत बड़ी समस्या है पर समझ में नहीं आ रहा प्रशासन इतनी लापरवाही क्यों कर रहा है।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com