ब्रेकिंग:

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता

 

राहुल यादव, लखनऊ।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार एवं राजधानी लखनऊ के पूर्व मेयर तथा बीबीडी ग्रुप के संस्थापक प्रेरणास्रोत डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास, वाइस चेयरमैन कु0 सोनाक्षी दास द्वारा डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने कहा कि मेरे पिताजी सदैव लोगों की मदद में जुटे रहते थे। उनका मानना था कि एक दूसरे की सहायता करके लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है। उन्होने कहा कि आज बीबीडी परिवार डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता जी को याद कर रहा है ऐसे में हम सभी को एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है यही डाॅ0 दास के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होने कहा कि मेरे पिताजी ने जो रास्ता दिखाया है कि जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जानी चाहिए उसी रास्ते पर चलते हुए समाज की सेवा करता रहूंगा।
डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता की चौथी पुण्य तिथि पर कोरोना से बचाव के प्रयासों के लिए डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता फाउण्डेशन ने आज कैण्ट थाना, हुसैनगंज, आलमबाग, नाका थाना पर पुलिसकर्मियों को मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर राजधानी के विभिन्न वार्डों में डाॅ0 अखिलेश दास फाउण्डेशन ने गरीबों को अनाज वितरित किया। जिसके तहत  अमित चौधरी पार्षद के नेतृत्व में महात्मा गांधी वार्ड, अब्दुल्ला सिद्दीकी के नेतृत्व में बाबू बनारसी दास वार्ड, राजीव बाजपेयी के नेतृत्व में मोतीनगर वार्ड, आफताब मलिक के नेतृत्व में ओम नगर वार्ड, अतीक अंसारी के नेतृत्व में गीतापल्ली वार्ड, रजनीश यादव के नेतृत्व में कैण्ट वार्ड नं0 8, जितेन्द्र पाल के नेतृत्व में लालकुआं वार्ड, ताज मोहम्मद के नेतृत्व में कैण्ट वार्ड नं01 तथा रोहित दास के नेतृत्व में कैण्ट वार्ड नं. 6 में राशन वितरित किया गया।
इसी क्रम में दिल्ली में संकल्प फाउण्डेशन, डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता फाउण्डेशन ने दीपक तंवर बाल्मीकि के नेतृत्व में 150 व्हील चेयर अशक्त लोगों को वितरित किया गया।
 कमल बाल्मीकि ने परिवर्तन चौक पर तहरी भोज का आयोजन किया जिसमें तमाम लोगों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए तहरी भोज में हिस्सा लिया।
पूर्व पार्षद सुशील दुबे ने टेम्पो यूनियन को केकेसी चौराहे पर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कराया। जिसमें पंकज दीक्षित, पीयूष वर्मा एवं किशोर पहलवान आदि शामिल रहे।
इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए राजधानी लखनऊ के लोगों ने अपने प्रिय नेता डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता की पुण्यतिथि पर अपने-अपने घरों पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 सायं पुराना किला में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीबीडी ग्रुप परिवार के लोगों ने बीबीडी यूनिवर्सिटी एवं बीबीडी बैडमिंटन अकाडमी आदि जगहों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम कर डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इसके अलावा शहर भर के तमाम शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता की पुण्यतिथि मनाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास जी के निजी सचिव रहे धर्म सिंह ने भी डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इन कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से  अरूण गुप्ता,  राजीव बाजपेयी,  कैलाश पाण्डेय,  सुशील दुबे,  प्रियाराज गुप्ता,  वंदना राज अवस्थी एडवोकेट, डा0 पी0एस0 जायसवाल,  अचल मेहरोत्रा,  सर्वेश अवस्थी,  अजय प्रजापति,  कमल बाल्मीकि,  निहाल खान सहित उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह आदि शामिल रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com