ब्रेकिंग:

पी वी सिंधु का शानदार प्रदर्शन , हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश

नई दिल्ली: भारत की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु  अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया.महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सिंधु ने शनिवार को थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. सिंधू ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को सीधे गेमों में धूल चटाकर खिताबी टक्कर का हक हासिल किया. अब भारतीय खिलाड़ी फाइल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से भिड़ेंगी. फाइनल मुकाबला इन दोनों के बीच एक तरह से पिछले साल के फाइनल को दोहराने जैसा होगा. तब ताई ने सिंधु को हराकर खिताब अपनी झोली में डाला था.तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू और थाई खिलाड़ी के बीच मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा और सिंधु ने सिर्फ 43 ही मिनट में मैच अपने  नाम कर दिखाया कि वह कितनी खतरनाक फॉर्म में चल रही हैं.सिंधू ने यह मैच 21-17, 21-17 से जीता. सिंधु मैच की शुरुआत से ही प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर हावी रहीं और जल्द ही उन्होंने पहले गेम में 11-7 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद रातनाचोक ने कुछ संघर्ष जरूर किया और स्कोर को खींच कर 21-17 तक जरूर ले गईं. थाई खिलाड़ी ने चार गेम प्वाइंट भी बचाए, लेकिन लेकिन चार प्वाइंट का अंतर दबाव को खत्म नहीं कर सका और रातनाचोक ने जल्द ही हथियार डाल दिए.

दूसरा गेम में थाईलैंड की खिलाड़ी ने पहले गेम के मुकाबले बेहतर संघर्ष किया. एक समय दोनों खिलाड़ी 6-6 के स्कोर की बराबरी पर थीं. लेकिन यहां से सिंधु ने लगातार पांच प्वाइंट अपनी झोली में डालते हुए स्कोर को 11-6 कर दिया. रातनाचोक ने पलटवार किया और उन्होंने इस अंतर को 13-12 कर दिया, लेकिन सिंधु एक के बाद एक दनादन स्कोर बनाती रहीं और उन्होंने 43 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया.सिंधु और रातचानोक के बीच कुल मिलाकर यह छठी टक्कर थी और सिंधू ने इस थाई खिलाड़ी के खिलाफ अपने खराब रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए दूसरी जीत हासिल की. इससे पहले सिंधु ने जापान की अकाने यामाकुची को सीधे सेटों में हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी.

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com