ब्रेकिंग:

पी टी उषा, गुरबचन सिंह रंधावा जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चयन समिति के प्रमुख नियुक्त

फर्राटा क्वीन पी टी उषा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने जूनियर चयन समिति का प्रमुख बनाया है, जबकि महान बाधा दौड़ एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष होंगे।

56 वर्ष की उषा ने एशियाई खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर में कई पदक जीते हैं। वह 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही थी।

जूनियर समिति में सोमा विश्वास, आनंद मेंजेस, सतबीर सिंह, संदीप सरकारिया, सुनीता रानी, रीमा चंद्रन, जोसेफ अब्राहम, हरवंत कौर, एम डी वालसमा और कमाल अली खान भी हैं।

वहीं सीनियर समिति में पूर्व मुख्य कोच बहादुर सिंह, बहादुर सिंह सग्गु, कृष्णा पूनिया, ज्योतिर्मय सिकदर, उदय प्रभु, प्रवीण जॉली और गोपाल सैनी होंगे । 81 वर्ष के रंधावा ने 1962 एशियाई खेलों में डेकाथलन में स्वर्ण जीता था और 1964 ओलंपिक में 110 मीटर बाधा दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे थे।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com