मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु मुंबई के वर्ली इलाके में एक साथ नजर आईं। दोनों एक साथ कई प्यारे पोज दिए। वहीं, ऐक्टर रणवीर सिंह ने उन दोनों को ज्वॉइन किया है।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह ने शनिवार को विश्व वरीयता प्राप्त इंडियन बैंडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु के साथ क्वालिटी टाइम बिताया।
डिनर के लिए पहुंची दीपिका पादुकोण ब्लैक और वाइट ड्रेस और पीवी सिंधु वाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। जबकि रणवीर सिंह प्रिटेंड वाइट शर्ट और डेनिम में दिखाई दिए।
पीवी सिंधु ने हाल ही हुए ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। वहीं, दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण भी बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं। दीपिका खुद भी नेशनल लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं. ऐसे में पीवी सिंधु के साथ उनकी दोस्ती लाजिमी है।
पीवी सिंधु ने हाल ही हुए ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है। वहीं, दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण भी बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं। दीपिका खुद भी नेशनल लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं. ऐसे में पीवी सिंधु के साथ उनकी दोस्ती लाजिमी है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिल्म ’83’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। शादी के बाद ये पहला मौका जब दोनों एक साथ नजर आएंगे।
इसके अलावा दीपिका पादुकोण की पाइपलाइन में ‘फाइटर’, ‘पठान’, ‘द इंटर्न’ फिल्में हैं। वह शकुन बत्रा और नाग अश्विन की अनाम फिल्मों में नजर आएंगी।
रणवीर सिंह के काम की बात करें तो वह डायरेक्टर कबीर खान की 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित फिल्म ’83’ में काम कर रहे हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह ‘सर्कस’, ‘तख्त’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्मों में नजर आएंगे।