फर्रुखाबाद। सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में घुसकर पीटीओ से मारपीट कर उन्हें लहुलुहान करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। वही आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने कई जगह रात में दबिश दी लेकिन फिलहाल सफलता नही मिली। इस मामले में बार एसोसिएशन भी एक्शन में आ गयी है। यात्री कर अधिकारी वीके आनन्द ने बीती आधी रात के बाद कोतवाली फतेहगढ़ में मनोज अग्निहोत्री, राजेन्द्र सिंह यादव, अभिषेक अग्निहोत्री, शेर सिंह यादव, बबलू चौहान, पप्पू चौहान, अरविन्द यादव, बिल्लू दुबे के खिलाफ एक राय होकर मारपीट सरकारी कार्य में बाधा, मोबाइल लूट लेनें और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
वही पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने देर रात आरोपियों के घर पर दबिश दी लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर रहे। वही दूसरी तरफ बार एसोसिएशन भी इस मुकदमे को लेकर शख्त हो गयी है। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया ने जेएनआई को बताया कि गलती पीटीओ की है। अधिवक्ता चालान कोर्ट में भेजने के लिये कहने गये थे। जिस पर पीटीओ ने उनके साथ अभद्रता की। यदि किसी अधिवक्ता के खिलाफ कार्यवाही की तो बार एसोसिएशन सोमबार को बैठक कर अनिश्चित कालीन न्यायिक कार्य से विरत होंगे।