हरिद्वार : योगगुरु बाबा रामदेव ने पर निशाना साधते हुए कहा है कि चीन अब सीधे तौर पर पाकिस्तान के आतंकवादियों का खुला समर्थन कर रहा है। बाबा रामदेव ने कहा, अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय करे और आर्थिक स्तर पर सभी देशवासी चीन के बने सामानों को बहिष्कार करें।
आचार्य बालकृष्ण के 44वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर से लेकर डोकलाम तक जिस तरह से युद्ध की धमकी दे रहा है, इस लिहाज से अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए पीओके का पुन: विलय करें।