ब्रेकिंग:

पीएम मोदी 16 नवम्बर को कर सकते हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

अशाेक यादव, लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास के पंख लगाने के लिये तैयार योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 नवम्बर को कर सकते हैं। यूपीडा के चेयरमैन एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को मोहम्मदाबाद गोहना ब्लाक क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। वह भुजही में स्थित कम्पनी के प्लांट पर हैलीकाप्टर से उतरे। इसके बाद उन्होंने प्लांट पर बने मीटिंग हाल मे एक्सप्रेस-वे के अधिकारी और जिले के आलाधिकारियो के साथ बैठक किया।

बैठक समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो गया है। सम्भवत: इसका उद्घाटन 16 नवम्बर को प्रधानमंत्री के हाथों किया जाना प्रस्तावित है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मऊ जनपद मे रानीपुर ब्लाक के अन्तर्गत भी रैम्प बनाकर जिले के लोगों को पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने और उतरने की सुविधा आज ही दे दी गई है। रैंप तीन महीने में बनकर तैयार हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि कम्पनी के पैकेज-7 के अन्तर्गत आने वाले पांच स्मार्ट कम्पोजिट विद्यालयों का कायाकल्प भी किया जायेगा। कम्पोजिट विद्यालयों में सुल्तानीपुर, गोकुलपुरा, रानीपुर, कुशमौर एवं कम्पोजिट फत्तेहपुर का कायाकल्प किया जायेगा। एक्सप्रेस-वे के बन जाने से इसके अगल-बगल के जितने भी गांव है उनका विकास हो जायेगा। सर्विस लेन का काम अभी कुछ शेष रह गये है उसे भी जल्द ही पूरा कर दिया जायेगा।

एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि जो अन्डर पास के नीचे पानी लग रहे है उसका कारण है कि अभी निर्माण कार्य अधूरा था इसलिये पानी लग गया था, निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद कहीं भी पानी नहीं लगेगा क्योंकि यह मानक एनएफएल से लिया है।
जहां पर भी रैम्प बनाकर चढ़ने उतरने की सुविधा दी गई है, वहीं पर टोल टैक्स देना होगा। गौरतलब है कि लखनऊ से मऊ तक आने के लिए 2 जगह टोल टैक्स देना होगा। सड़क के बन जाने से ही क्षेत्र के विकास का पहचान होगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी मऊ अमित कुमार बंसल, अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह, कोतवाल शैलेष कुमार सिंह, राहुल गुप्ता सहित जिले एवं कम्पनी के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com