अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को 4737 करोड़ की लागत से 75 परियोजनाओं की सौगात देने लखनऊ पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने यहां देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की।
‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाबी वितरण कर उनसे संवाद भी करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी जनपद के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे।