नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर पीएम रैली की सलामी ली। यह रैली एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का समापन समारोह में 28 जनवरी को आयोजित की जाती है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा की और एनसीसी कैडेटों को सैन्य कार्रवाई, स्लिदरिंग(रोलिंग), माइक्रोलाइट विमानों में उड़ान, पैरासेलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखा। सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को प्रधानमंत्री की ओर से मेडल दिया गया।