ब्रेकिंग:

पीएम मोदी ने किसान कर्ज माफी पर कहा- चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने किसानों की पीठ में छुरा भोका

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों की क़र्ज़ माफ़ी के बाद कांग्रेस के निशाने पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने पलटवार किया है. हिमाचल सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित रैली में प्रधानमंत्री के कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर किसानों को धोखा दिया.उन्होंने कहा कि सिर्फ़ चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने किसानों की पीठ में छुरा भोका. कर्ज़ माफी पर जारी राजनीति के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2008 में कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार ने जब देश में किसानों की कर्ज़ माफी का एलान किया.

तब किसानों पर कुल 6 लाख करोड़ का कर्ज़ था. तब सरकार ने 60,000 करोड़ देने का एलान किया जबकि दिया सिर्फ 52,000 करोड़. पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कर्ज़ माफी का वादा किया जो आज तक पूरा नहीं हुआ जबकि कर्नाटक में कर्ज़ माफी के नाम पर सिर्फ 800 किसानों को टोकन भर राहत दी गयी है. पीएम ने कहा कि जो काम कांग्रेस करने की स्थिति में नहीं है वो वायदे क्यों कर रही है .आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस किसानों से झूठे वायदे कर उनके पीठ में छुरा घोपने का काम कर रही है.

एक तरह से 2019 के लोक सभा चुनावों के शुरू होने के 100 दिन पहले ही पीएम मोदी ने देश के किसानों की कर्ज़ माफी के एलान को लगभग लगभग खारिज ही कर दिया. मोदी सरकार अब किसानों को नए सिरे से राहत पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजना तैयार कर रही है. बीती रात पीएम मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ क़रीब ढाई घंटे की बैठक की. किसानों को राहत देने के लिए क़र्ज़ माफ़ी से भी आगे की योजना पर काम हो रहा है.. क़ीमतों के अंतर की भरपाई करने के विकल्प पर सरकार विचार कर रही है… ये पैसा सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर करने पर विचार हो रहा है.

राज्य सभा सांसद और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि ये प्रधानमंत्री की उस योजना का हिस्सा है जिसमें किसान की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने की बात है. जबकि कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने कहा कि ये महज सिर्फ दिखावे के लिए कया जा रहा है क्योंकि सरकार ने कर्ज़ माफी किसानों की नहीं कर पाई है. विशेषज्ञ मानते हैं कि देश में कर्जमाफी के लिए 4-5 लाख करोड़ की ज़रूरत होगी.पीएम मोदी के बयान से साफ है कि सरकार ने कर्ज़ माफी की मांग को ठुकरा दिया है…अब तैयारी किसानों को राहत देने के लिए कैश ट्रांशफर की एक बड़ी योजना लांच करने की है.

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com