सीकर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं आपका अभिनंदन कर रहा हूं, तो आज यहां के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि मोदी ने अभिनंदन का नाम लेकर आचार संहिता का उल्लंघन किया. प्रधानमंत्री ने सीकर में विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस और ‘महामिलावटी लोगों को देश के चार चरणों के मतदान ने ठीक से सबक सिखा दिया है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब वे यह साबित करने पर तुले है कि हमने भी स्ट्राइक की थी. मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो उम्र के किसी भी पड़ाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. यही कारण है कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की फितरत नहीं रही. लेकिन भाजपा के लिए समाज का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है. विकास हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे इसके लिए हम प्रयासरत हैं. पीएम मोदी ने दावा किया कि हमारी सरकार पहली ऐसी सरकार है, जिसने टैक्स कम करने के साथ-साथ विकास की गति को दोगुना किया है. जो कर्मचारी और व्यापारी इनकम टैक्स भरते हैं उनको बहुत बड़ी राहत सरकार ने दी है. 5 लाख रुपए तक की कर योग्य आय को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है. मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जो चार दशक तक सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के लिए लटकाती रही.