नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव कि घोषणा के बाद सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी पार्टी में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देशवासियों से मतदान में जमकर हिस्सा लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ब्लॉग लिखकर देश के अलग-अलग क्षेत्र के हस्तियों को मतदान करने और मतदान के लिए दूसरों को प्रेरित करने की भी अपील की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने सोशल साइट्स ट्विटर के जरिए भी लोगों को टैग करके मतदान के लिए आग्रह किया है।
उन्होंने न केवल अपने पार्टी के लोगों को ही ट्विटर पर टैग किया बल्की घोर विरोधी विपक्ष के नेताओं को भी टैग किया है, जिनमें राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नायडु, पवार सहीत कई अन्य नेता और कई क्षेत्र की हस्तियां हैं। उनके टैग पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए प्रतिक्रिया भी दिया है कि मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधान मंत्री चुनें। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह कई ट्वीट करते हुए दिग्गज नेताओ, फिल्मी हस्तियों, क्रिकेटरों और पत्रकारों कई लोगों को ट्विटर पर टैग कर उनसे अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है।