ब्रेकिंग:

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर जयराम ने अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर पर शिमला के दीन दयाल अस्पताल में सेवा सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वछता अभियान व अस्पताल में फल वितरण के कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा शिमला मंडल की ओर से किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष रूप में उपस्थित रहे। महापौर कुसुम सदरेट, उपमहापौर राकेश शर्मा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त भी उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर भाजयुमो शिमला मंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।  कहा कि पीएम मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक हैं। उनके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है और 14 सितंबर से पूरे देश व प्रदेश में स्वच्छता के कार्यक्रम, रक्तदान शिविर , नेत्र जांच व अनेकों सेवा प्रकल्प कार्यों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री मालरोड के प्रसिद्ध कॉफी हाउस भी गए और यहां कॉफी का आनंद लिया। उनके साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों सहित भाजपा नेता मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com