ब्रेकिंग:

पीएम मोदी आज करेंगे जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास

अशाेक यादव, लखनऊ। पीएम मोदी चौथे और एशिया के सबसे बड़े हवाईअड्डे की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में आधारशिला रखेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी देते हुये प्रदेश में विकास की गति को नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिये पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

योगी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का शिलान्यास होगा। यह एयरपोर्ट उ.प्र. को नई वैश्विक पहचान देगा। उ.प्र., अब देश में सर्वाधिक 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह एयरपोर्ट बहुआयामी विकास को नई उड़ान देगा और व्यापक रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी दोपहर बाद जेवर में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com