ब्रेकिंग:

पीएम ने अपनी रैलियों में साधा सपा-बसपा पर निशाना, अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा- गठबंधन से डर रहे हैं नरेंद्र मोदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा और महाराष्ट्र के सोलापुर में रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ सपा और बसपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने आप को चौकीदार बताया जो ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अंधेरे में भी गलत करने वालों को पकड़ सकता है’. पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने में उनके ‘सफाई’ अभियान से विपक्ष चौकीदार से इतना डर गया है कि चिर प्रतिद्वंद्वी सपा और बसपा उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए एक-साथ आ गए हैं. मोदी ने अपने लिए ‘चौकीदार’ शब्द का इस्तेमाल किया. बता दें, कांग्रेस अध्यक्षराहुल गांधी प्रधानमंत्री पर हमला बोलने के लिए अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं. आगरा में मोदी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) और मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक दूसरे के घोटालों-घपलों को छिपाने के लिए वो हाथ मिला रहे हैं,

जो कभी आंख मिलाने को तैयार नहीं थे. राजनीतिक स्वार्थ के लिए लखनऊ के गेस्ट हाउस का वो शर्मनाक कांड, उसे भी भुला दिया. मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में क्या हुआ, उसे भी भुलाने की कोशिश की जा रही है.’ इस पर समाजावदी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन पर पलटवार किया. अखिलेश यादव ने कहा, ‘पीएम मोदी गठबंधन से डर रहे हैं. यह उनकी बातों से साफ जाहिर होता है. पीएम सोचते हैं कि जनता को गुमराह किया जा सकता है, लेकिन जनता ने भाजपा को हराने का फैसला कर लिया है.’ साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना होगा कि राफेल को लेकर उसके आरोपों का आधार क्या है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अगस्तावेस्टलैंट वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल राफेल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी के लिए काम कर रहा था.

मोदी ने मीडिया में चल रही खबरों का उल्लेख करते हुए कहा कि मिशेल ‘किसी अन्य प्रतिस्पर्धी’ की हिमायत कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान बिलौचिया संस्कृति प्रणाली का हिस्सा थी. उन्होंने गरीबों का हक मारा और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘उसने (मिशेल ने) हैरान करने वाले खुलासे किये. मीडिया की खबरों के अनुसार, वह न सिर्फ हेलीकॉप्टर सौदे में शामिल था बल्कि पिछली सरकार के दौरान वह विमानों के सौदों में भी संलिप्त था.

मीडिया का कहना है कि वह किसी अन्य कंपनी के लिये भी काम कर रहा था. कांग्रेस को बताना चाहिए कि राफेल सौदे को लेकर आवाज उठा रहे उसके किस नेता के ताल्लुकात मिशेल के साथ हैं. उन्हें खर्च की गई एक-एक पाई का हिसाब देना चाहिये.” कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘अब मिशेल मामा की कथा तो बराबर याद हो गयी ना … अब वो राजदार हिन्दुस्तान के कब्जे में आ गया है इसलिए उनका पसीना छूटा हुआ है कि ये कुछ बोल देगा तो क्या होगा. इसलिए राजदार को जैसे ही पकडकर लाये तो कांग्रेस ने अपना एक वकील उसकी रक्षा के लिए तुरंत भेज दिया.’

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com