ब्रेकिंग:

पीएम नरेंद्र मोदी पहले 2019 को संभालें, फिर उसके बाद बंगाल के बारे में कल्पना करें : डेरेक ओ ब्रायन , तृणमूल कांग्रेस

नई दिल्ली / लखनऊ / कोलकाता : बंगाली बहुल राज्य त्रिपुरा में बीजेपी की अपार सफलता के बाद राजनीतिक विश्लेषकों ने कहना शुरू कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जता रहे हैं. ऐसे में राज्य में लेफ्ट को हराकर सत्ता में आई तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आना तय है.  पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी राय रखी है. यह राय उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ी दी है. उनकी भविष्‍यवाणी है कि पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2018 को लाल किले की प्राचीर से अंतिम बार भाषण देंगे. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर फेसबुक लाइव का लिंक शेयर किया है.गौरतलब है कि बंगाली बहुल त्रिपुरा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बीच ब्रायन ने यह भविष्‍यवाणी की है.
मीडिया से बातचीत में ब्रायन ने कहा, ‘पहले 2019 को संभालें, फिर उसके बाद बंगाल के बारे में कल्पना करें. यह भाजपा के लिए हमारा स्पष्ट संदेश है. अगर उनका निशाना बंगाल है तो हमारा टारगेट लाल किला है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से भाषण नहीं दे पाएंगे.’
वहीं ब्रायन ने विपक्षी दलों से आह्वान किया कि वे पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए एक साथ आएं. साथ ही भाजपा से सवाल किया कि त्रिपुरा में जीत के बाद इतना खुश क्यों है.
उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ब्रायन ने कहा, ’15 दिन पहले ही राजस्थान उपचुनाव के नतीजे आए हैं. इसमें अलवर की सीट भी शामिल है जहां वर्ष 2014 में उसने 2.80 लाख वोटों से जीत हासिल की थी, लेकिन उपचुनाव में उसे 1.50 लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा.’

बता दें कि शनिवार को आए चुनाव परिणाम में भाजपा ने त्रिपुरा में सीपीएम के 25 साल के शासन को उखाड़ फेंका और राज्य में केसरिया परचम लहराया. त्रिपुरा में 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक आबादी में 30 फीसदी आदिवासी समुदाय के लोग हैं, जबकि 66 फीसदी लोग गैर-आदिवासी बंगाली हिंदू हैं.

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com