इटावा। विवाहित पुत्री को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाते हुए पिता ने 5 लोगो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया। कोतवाली में ग्राम बिसौली भानपुर निवासी रघुवीर सिंह पुत्र बड़ेलाल ने तहरीर दी है कि पुत्री सुरभि के विवाह के कुछ समय बाद से उसका पति अमित कुमार पुत्र श्याम सिंह उर्फ बाबा,सास वीरेशा देवी पत्नी श्याम सिंह उर्फ बाबा, चचिया ससुर रामरतन पुत्र गजाधर सिंह,शिल्पी पुत्री श्याम सिंह उर्फ बाबा निवासीगण नगला भिक्खी भरथना व नंदोई दलवीर सिंह यादव पुत्र हरवंश लाल निवासी ग्राम पत्तापूर थाना किशनी जनपद मैनपुरी द्वारा अतिरिक्त दहेज में एक सोने की चैन व मोटर साईकिल सहित 1 लाख रुपये की मांग करने लगे,
मांग पूरी नही करने पर पुत्री को प्रताड़ित किया जाता रहा। बीती दिनाक 19 जून को इन्ही लोगो द्वारा पुत्री सुरभि को जहर खिलाकर मार दिया गया। थाना पुलिस ने पिता की तहरीर पर 5 लोगो के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली में ग्राम बिसौली भानपुर निवासी रघुवीर सिंह पुत्र बड़ेलाल ने तहरीर दी है निवासी ग्राम पत्तापूर थाना किशनी जनपद मैनपुरी द्वारा अतिरिक्त दहेज में एक सोने की चैन व मोटर साईकिल सहित 1 लाख रुपये की मांग करने लगे, मांग पूरी नही करने पर पुत्री को प्रताड़ित किया जाता रहा।