बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पिता अशोक चोपड़ा के काफी करीब थीं, यह बात किसी से छिपी नही है. साल 2013 में कैंसर की वजह से प्रियंका ने अपने पिता को खो दिया था. लेकिन पिता के निधन के बाद वो अक्सर ही अपने पिता की याद में कुछ न कुछ इमोशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं. प्रियंका ने अपनी कलाई पर अपने पिता की हैंडराइटिंग में डैडी लिटिल गर्ल का टैटू भी बनाया हुआ है. अब पिता की बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर प्रियंका ने अपने फादर के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हर साल इस दिन सिद और मैं आपको सरप्राइज करने के अलग-अलग तरीके खोजते थे. लेकिन हम कभी भी पूरी तरह से वो कर नहीं सके, क्योंकि आपको पहले ही सब कुछ पता चल जाता था. मैं आशा करती हूं कि आप जहां कहीं भी होंगे, आपको पता होगा कि आप हर दिन हमारे साथ हैं.’
प्रियंका ने आगे लिखा, ‘मैं जो कुछ भी करती हूं. मैं आपके बारे में सोचती हूं. मैं जो भी फैसला लेती हूं, मैं आपकी राय जानने की कोशिश करती हूं. मैं आपकी दुआओं के लिए शुक्रगुजार हूं. हैप्पी बर्थडे डैड. काश आप हर दिन हमारे साथ रहते. हम सभी आपको प्यार करते हैं.’ बता दें कि प्रियंका के पिता की फोटो के बैकग्राउंड में उनके पिता का पसंदीदा सॉन्ग भी चल रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट में बताया कि ये सॉन्ग उनके पिता उनकी मॉम के लिए गाया करते थे. पिता के लिए किए गए प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज ने कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी दिए हैं. प्रियंका की सिस्टर इन लॉ ने भी कमेंट किया है. बता दें कि कुछ समय पहले प्रियंका ने अपने पिता की डेथ एनिवर्सरी पर पिता संग एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. अपने पिता को याद करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘6 साल, ऐसा लगता है कि जैसे कल ही हमने आपको खोया है. मैं आपको बहुत याद करती हूं.’ प्रियंका की बात करें तो वो इन दिनों यू.एस में पति निक जोनस के म्यूजिकल टूर पर हैं. जल्द ही प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए मुंबई लौटेंगी. लंबे समय के बाद प्रियंका बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं.