ब्रेकिंग:

पिछले 24 घंटे में 27,254 मामले, मृतकों की संख्या भी अपेक्षाकृत काफी कम दर्ज

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटे में 27,254 मामले सामने आये हैं तथा इस अवधि में मृतकों की संख्या भी अपेक्षाकृत काफी कम दर्ज की गई है।

देश में रविवार को 53 लाख 38 हजार 945 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार 643 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 219 लोगों की मौत हुई है, जो गत कई दिनों की तुलना में कम है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,874 हो गया है। इस दौरान 27,254 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 64 हजार 175 हो गया है।

इस दौरान 37,687 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद तीन करोड़ 24 लाख 47 हजार 32 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.13 फीसदी रह गयी है। सक्रिय मामले 10,652 घटकर तीन लाख 74 हजार 269 रह गये हैं। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.54 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर अभी 1.33 फीसदी है।

सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 9537 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,22,815 रह गयी है। वहीं 29,710 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 41,30,065 हो गई है।

जबकि 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,551 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 51,244 रह गये हैं जबकि 46 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,142 हो गयी है। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों के ताजा आंकड़े अभी अद्यतन नहीं किये गये हैं।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com