अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ‘कोई भी गरीब भूखा न रहे अभियान’ के तहत शुरु किये गये राशन वितरण कार्यक्रम का रविवार को आगाज करते हुये कहा कि पिछली सरकारों में गरीबों के राशन पर खाद्यान्न माफियाओं का डाका पड़ जाता था। योगी ने कहा कि जो राशन गरीबों को मिलना चाहिए था, वह उन्हें नहीं मिल पाता था।
बल्कि वह खाद्यान्न माफिया डकार जाते थे। योगी ने लखनऊ से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये विपक्षी दलों की पिछली सरकारों पर खाद्यान्न से गरीबों को वंचित रखने का आरोप लगाया।
सीएम योगी ने कहा, “प्रदेश के अंदर 2005-07 में खाद्यान्न घोटाला रहा हो या प्रदेश के अंदर भूख से मौत के तमाम मामले रहे हों। लेकिन 2017 में जब से हमारी सरकार आई तो तय किया कि हर भूखे को रोटी खाद्यान्न उलपब्ध कराये। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का डबल खाद्यान्न का लाभ भी हर जरूरतमंद को मिले यही प्रयास है और आज इसी खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया जा रहा है।
सरकार का दावा है कि प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण का यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। इसमें सरकार गरीबों, मजदूरों और सीमांत किसानों को दोगुने मुफ्त राशन की सौगात देगी। इसके अंतर्गत 15 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मिलेगा। क्षेत्रीय सांसद, विधायक और अधिकारी राशन वितरण अ