वॉशिंगटन: विश्व भर में पिघल रहे ग्लेशियर इस सदी के अंत तक समुद्र तल में 10 इंच तक बढ़ोतरी कर सकते हैं. एक अध्ययन में इसे लेकर आगाह किया गया है. इस शोध में संकेत दिया गया है कि छोटे ग्लेशियर समुद्र तल बढ़ाने में पूर्व के अनुमानों के मुकाबले ज्यादा बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. शोधकर्ताओं ने कहा कि यह ‘ग्लेशियर सिमुलेशन की अब तक की सबसे व्यापक वैश्विक तुलना है. इस अध्ययन में अनुमान जताया गया है कि दुनिया भर के ग्लेशियर का 2100 तक 18 से 36 प्रतिशत द्रव्यमान घट सकता है.
यह शोध ‘जर्नल ऑफ ग्लेसियोलॉजीश् में प्रकाशित हुआ है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी अलास्का फेयरबैंक्स के रेजीन होक ने कहा, स्पष्ट संदेश यह है कि पूरे विश्व में द्रव्यमान घटेगा, काफी घटेगा. क्षेत्र दर क्षेत्र बर्फ पिघलने के अनुमान में फर्क है लेकिन पैटर्न स्पष्ट है. इस शोध में संकेत दिया गया है कि छोटे ग्लेशियर समुद्र तल बढ़ाने में पूर्व के अनुमानों के मुकाबले ज्यादा बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. शोधकर्ताओं ने कहा कि यह ‘ग्लेशियर सिमुलेशन की अब तक की सबसे व्यापक वैश्विक तुलना है. इस अध्ययन में अनुमान जताया गया है कि दुनिया भर के ग्लेशियर का 2100 तक 18 से 36 प्रतिशत द्रव्यमान घट सकता है.यह शोध ‘जर्नल ऑफ ग्लेसियोलॉजीश् में प्रकाशित हुआ है.