नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को हाल में पिंडली की मांसपेशियों में लगी चोट के कारण छह हफ्ते तक खेल से बाहर रहना होगा। पूर्व नंबर छह खिलाड़ी कश्यप ने कहा कि उन्हें ‘अपनी ट्रेनिंग का फिर से आकलन’ करना होगा। उन्हें पिछले महीने (24 से 30 दिसंबर) हैदराबाद में अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में ग्रेड एक की चोट लगी थी।
निराश कश्यप ने कहा, ”मैं हैदराबाद ओपन में खेला था और मैं पहले दौर में ही चोटिल हो गया था, जब मैं अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन ऐसा लगता है कि मैं मैच के लिये फिट नहीं था। ” उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, शायद यह उम्र की वजह से। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे अपनी ट्रेनिंग का आकलन करना होगा। ” इस चोट का मतलब है कि कश्यप (35) अब देश में होने वाले तीन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे जिसकी शुरूआत इंडिया ओपन सुपर 500 से होगी।
उन्होंने कहा, ”यह ग्रेड एक की चोट है इसलिये मैं छह हफ्तों तक खेल से बाहर रहूंगा, तीन हफ्ते कोर्ट में वापसी में लगेंगे, तीन हफ्ते मैच फिटनेस हासिल करने में तो मैं मार्च में वापसी का लक्ष्य बना रहा हूं। ”