नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि आधार कार्ड से पासपोर्ट को लिंक करने तथा एमपासपोर्ट पुलिस एप में देश के सभी पुलिस जिलों को जोड़ने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जायेगा जिसके बाद पासपोर्ट सेवा और आसान हो जाएगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज यहां पासपोर्ट सेवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, सचिव (सीपीवी) संजय भट्टाचार्य, अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी प्रभात कुमार मौजूद थे।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इस वर्ष फरवरी में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम में डिजीलॉकर को जोड़ा है जो पासपोर्ट सेवाओं के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे नागरिकों को पासपोर्ट के लिये आवश्यक दस्तावेजों को डिजीलॉकर के माध्यम से देने की सुविधा मिलने लगी है।
उन्हें वास्तविक दस्तावेज लाने की जरूरत नहीं रही। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आधार से पासपोर्ट सेवाओं को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है, इससे पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया और आसान होगी। यह काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।”