बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बुधवार को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज के लिए बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज की। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में कियारा की फैमिली समेत शाहिद कपूर, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्हौत्रा समेत कई स्टार्स पहुंचे। हाल ही में अब कियारा के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
कियारा अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में पैरेंट्स के साथ पहुंची थी लेकिन जब वो पार्टी करके वापिस बाहर निकलीं तो उनके साथ सिद्धार्थ मौजूद थे। खबरें हैं कि सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ एक ही गाडी में बैठकर निकले। पार्टी में कियारा और सिद्धार्थ ने सबका अटेंशन अपनी ओर खींचा। वायरल तस्वीरों में दोनों साथ-साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, कैमरे में दोनों साथ कैप्चर जरूर हुए, लेकिन दोनों ने रुक कर कैमरे के सामने पोज नहीं दिया।
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की अफेयर की अफवाहें इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दोनों के रिश्तों को लेकर तब अफवाहें उड़ने लगीं, जब अक्सर कियारा और सिद्धार्थ साथ नजर आए। हालांकि, दोनों अपने रिश्ते की बात को नकार चुके हैं। दोनों जल्द अगली फिल्म श्शेरशाहश् में साथ भी नजर आनेवाले हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ जल्द फिल्म जबरिया जोड़ी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। दोनों इन दिनों जमकर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं, कियारा की बात करें तो वो अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज में दिलजीत दोसांझ के साथ दिखेंगी, जिसमें करीना कपूर भी हैं। कियारा ने अपना फिल्मी करियर फिल्म श्एमएस धोनी से शुरू किया था। लेकिन उनको सबसे बड़ी कामयाबी कबीर सिंह से मिली।