मुंबई: किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने देशभर में कई फ्लाइट्स कैंसल करने की जानकारी दी है। इसके पीछे क्रू की कमी की बात सामने आई है। हालांकि, इंडिगो ने इस पर कुछ नहीं कहा है। हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर से ऑपरेट होने वाली बहुत सी फ्लाइट्स को शनिवार और रविवार को भी कैंसल किया गया था, अब सोमवार को भी करीब 30 फ्लाइट्स कैंसल होने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, चेन्नई से आठ, हैदराबाद से छह और जयपुर से तीन फ्लाइट्स को बीते शनिवार और रविवार को कैंसल किया गया था।
फ्लाइट कैंसल होने के पीछे वजह बताते हुए एक सूत्र ने कहा, श्रोस्टर के हिसाब से पायलट्स को साल में 1 हजार घंटे से ज्यादा उड़ान नहीं भरवाई जा सकती। इंडिगो के कई पायलट्स अपनी लिमिट पूरी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें फिलहाल उड़ान नहीं भरने दी जा सकती। हालांकि, इंडिगो ने पायलट्स की कमी पर कुछ नहीं कहा है। उनका कहना है कि फ्लाइट खराब मौसम के चलते कैंसल हुई हैं। इंडिगो ने अपने बयान में कहा, श्शुक्रवार को उत्तर भारत में आए तूफान की वजह से इंडिगो की 11 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। आने वाले दिनों में भी हमें ऐसे ही काम करना पड़ा था। शेड्यूल को फिर से बनाने की वजह से क्रू और एयरक्राफ्ट की टाइमिंग में भी बदलाव किए जा रहे हैं।