ब्रेकिंग:

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील ने अपने पद से दिया इस्तीफा

सिडनी: पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओनील ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पीएनजी प्रसारक ईएमटीवी ने खबर दी है कि 2011 से प्रधानमंत्री पद पर काबिज ओनील ने सत्ता की बागडोर जुलियस चान को सौंप दी। वह दो बार प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं। ईएमटीवी के मुताबिक, ओनील ने पत्रकारों से कहा कि स्थिरता बनाए रखना अहम है। हमने सरकार बदलने की मांगों को सुना और उसके लिए राजी हुए। चान ने कहा कि देश में इस बदलाव से स्थिरता सुनिश्चित होगी। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने और विकास करने के लिए ओनील का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि 54 साल के ओनील ने फ्रांस और अमेरिकी कंपनियों के साथ अरबों डॉलर की द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) परियोजना का करार किया था ।जिसके बाद से उन पर अनेक आरोप लग रहे थे। पीएनजी प्रसारक ईएमटीवी ने खबर दी है कि 2011 से प्रधानमंत्री पद पर काबिज ओनील ने सत्ता की बागडोर जुलियस चान को सौंप दी। वह दो बार प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं। ईएमटीवी के मुताबिक, ओनील ने पत्रकारों से कहा कि स्थिरता बनाए रखना अहम है। हमने सरकार बदलने की मांगों को सुना और उसके लिए राजी हुए। चान ने कहा कि देश में इस बदलाव से स्थिरता सुनिश्चित होगी। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने और विकास करने के लिए ओनील का आभार व्यक्त किया।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com