बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने परिवार के बेहद करीब हैं। इसके साथ-साथ वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सलमान अक्सर फैमिली और दोस्तों संग अपनी वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहते हैं। अक्सर उनको अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। वहीं, मंगलवार रात सलमान ने पिता सलीम खान के साथ एक वीडियो शेयर कि है, जिसमें उनके पापा ‘सुहानी रात ढल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दबंग खान उनके पास बैठे हुए गुनगुनाते दिख रहे हैं। वीडियो में उनके साथ सिंगर और म्यूजिशियन कमाल खान भी दिख रहे हैं।
उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। उन्होंने वीडिया शेयर करते हुए लिखा-श्हमारे परिवार के सुल्तान, टाइगर और भारत गा रहे हैं। सलमान द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों ‘दबंग’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘दबंग 3’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। जिसके लिए वो जिम में खूब पसीना भी बहा रहे हैं। इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी।