भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी मेरी आशिकी 2′ की शूटिंग शुरू कर दी है। पाखी हेगड़े प्रोडक्शन और टेन्योर म्यूजिक के बैनर तले बनने वाली फिल्म फिल्म ‘तेरी मेरी आशिकी 2′ की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है।
इस फिल्म में सुजीत के पुरी और पाखी हेगड़े नजर आने वाली हैं। फिल्म के निर्माण में रमावति आर्ट्स का एसोसिएशन है। फिल्म को रीता पुरी निर्देशित कर रही हैं और प्रोड्यूसर राजेश्वर पुरी हैं।
फिल्म ‘तेरी मेरी आशिकी 2′ को लेकर पाखी हेगड़े ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को इसके पहले पार्ट से भी ज्यादा एंटरटेन करेगी। हमने फिल्म की पटकथा पर खूब काम किया है और अब हम सेट पर आ चुके हैं। फिल्म बेहतरीन होगी, ऐसा मेरा दिल कहता है। इसके लिए हम सभी कलाकार मेहनत भी कर रहे हैं।
फिल्म यूथ बेस्ड है और इसके डायलॉग्स और गाने दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘तेरी मेरी आशिकी 2′ में सुजीत के पुरी और पाखी हेगड़े के साथ तृषा खान, संतोष श्रीवास्तव, बृजेश गोस्वामी, राकेश गिरी, मनोज टाइगर, संजना सिल्क और टीनू वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।