इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक और हिंदू किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना सिंध प्रांत में हुई पाकिस्तान हिंदू वेलफेयर सेवा ट्रस्ट के प्रेजिडेंट संजेश धांजा ने बताया कि अगवा की गई छात्रा का नाम पायल है और उसे उस वक्त अगवा किया गया जब वह ट्यूशन क्लास के लिए घर से निकली । बच्ची के अपहरण का आरोप उसके ट्यूशन टीचर पर है। बता दें कि मार्च में इस साल 2 हिंदू बहनों के अपहरण कर जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराने की खबरें सामने आई थीं। इस मामले ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी काफी तूल पकड़ा था। ट्विटर पर पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री और भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच ट्विटर पर खासी बहस भी हुई थी।
सिंध के मुख्यमंत्री के स्पेशल वीरजी कोलही, जो मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं ने भी पायल के अगवा होने की बात कही। उन्होंने मंगलवार की शाम अपने फेसबुक पेज पर पायल के अगवा होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 18 साल 7 महीने की किशोरी पायल कुमारी को कथित तौर पर अगवा करने का आरोप उसके टीचर कामरान सोमोर पर है। 29 जून को पायल ट्यूशन के लिए सुबह 8 बजे गई थी, लेकिन अढाई बजे तक वापस नहीं लौटी। पायल के पैरंट्स को पता चला है कि ट्यूशन टीचर भी गायब है।श् वीरजी की पोस्ट के अनुसार पुलिस ने पायल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी कामरान के भाई इमरान, अमजद और अय्यूब को भी अरेस्ट कर लिया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सेनेटर कृष्णा कुमारी कोलही के भाई विराज कोलही को सिंध के सीएम के विशेष प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया है।