ब्रेकिंग:

पाक बल्लेबाज शरजील खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मांगी माफी, टीम में हो सकती है वापसी

लाहौर: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए सोमवार को 2017 के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में संलिप्तता के लिए माफी मांगी है. स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण शरजील को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था. तीस साल के बाद शरजील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने को कहा. इससे वह खेल में वापसी की राह पर चल पड़े हैं. PCB ने ट्विटर पर शेयर एक विज्ञप्ति में शरजील खान के हवाले से कहा गया, ‘मैंने PCB, टीम के अपने साथियों, प्रशंसकों और परिवार से सबको शर्मसार करने वाले अपने गैरजिम्मेदाराना बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी की पेशकश की.’ उन्होंने कहा, ‘मैं माफी का आग्रह करता हूं और आश्वासन देता हूं कि भविष्य की अपनी गतिविधियों में अधिक जिम्मेदारी दिखाऊंगा.’

शरजील की माफी के बाद PCB ने अपने बयान में कहा कि उसने खान के प्रतिबंध के आधे हिस्से को निलंबित करने का फैसला किया है. बयान में कहा गया है, ‘शरजील ने अपने प्रतिबंध की ढाई साल की अवधि पूरी कर ली है और अब साल के अंत में अपने पुनर्वास को भी पूरा कर लेगा. इसके बाद वह फिर से शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी करेगा.’ बाएं हाथ के बल्लेबाज शरजील को पाकिस्तान क्रिकेट में एक उभरता हुआ सितारा माना जाता था लेकिन दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग (PCL) के दूसरे संस्करण में खेलने के दौरान उन पर सटोरियों से पैसे के बदले में मैच के एक निश्चित समय पर दो गेंदों पर स्कोरिंग नहीं करने का आरोप लगा था. बाद में इसकी जांच हुई तो उन्हें स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया और उन्हें पांच साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया. आपको बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक लंबा इतिहास रहा है. इससे पहले हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी फिक्सिंग के चलते प्रतिबंध झेल चुके हैं.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com