ब्रेकिंग:

पाक की नई साजिशः ननकाना साहिब में लगाए भारत के खिलाफ पोस्टर्स

इस्लामाबादः भारत-पाकिस्तान में  राजनीतिक रिश्तों के बीच तल्खी के बावजूद दोनों देशों के बीच धार्मिक आधार पर रिश्ते सुधारने की कोशिश जारी है। लेकिन सीमापार सिख श्रद्धालुओं के धार्मिक सफर के दौरान पड़ने वाले रास्ते पर लगे पोस्टर्स ने भारत को चिंता में डाल दिया है। गुरु नानक देव की 549वीं जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा ननकाना साहिब की यात्रा करने के लिए 3,800 भारतीय सिखों को पाकिस्तान जाने के लिए पाक की ओर से वीजा जारी किया गया है।यह यात्रा इस साल 21 से 30 नवंबर के बीच हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाक के गुरुद्वारों में भारत के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों के पोस्टर लगाए गए हैं.।खासकर ननकाना साहिब के रास्ते में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जो खतरे का संकेत हैं। हालांकि वहां पर गुरुद्वारा को भव्य तरीके से सजाया गया है। 1974 में दोनों देशों के बीच धार्मिक यात्रा के लिए एक-दूसरे के नागरिकों को आने-जाने की अनुमति देने पर सहमति बनी थी, जिसके बाद हर साल दोनों देशों के लोग धार्मिक यात्राओं पर आते हैं। इस साल 144 पाकिस्तानी मुस्लिम श्रद्धालु पंजाब में शेख फारुकी सरहिंदी (मुजादिद अल्फ सानी) के तीर्थस्थल पर सालाना उर्स समारोह में हिस्सा लेने आए थे। सालाना उर्स इनके साथ नई दिल्ली में पाक के हाई कमिश्नर सोहेल महमूद भी शामिल हुए थे। जबकि पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा के नाम पर पिछले कुछ सालों से पाक के गुरुद्वारों में भारतीय अधिकारियों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि भारतीय अधिकारियों के रोकने की असल वजह इन गुरुद्वारों में भारत विरोध में  रची जा रही गतिविधियां हैं और वहां भारत के विरोध में लगाए गए पोस्टर  हैं।

Loading...

Check Also

“गेस्ट इन लंदन” के 7 साल : कृति खरबंदा ने शेयर किए BTS पल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम पर “गेस्ट इन लंदन” की 7वीं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com